नगर निगम की निविदा शर्तों में मनमानी: आयुक्त से निष्पक्ष जांच की मांग…

कोरबा 17 जून। नगर पालिक निगम कोरबा की निविदा में मनमानी के खिलाफ कांट्रेक्टर संघ ने आपत्ति जताई है। संघ ने निगम आयुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि करीब 25 करोड़ रुपयों की निविदाओं में पूर्व निश्चित ठेका फर्मों को लाभ देने की दृष्टि से शर्तों का निर्धारण किया गया है।

नगर निगम कांट्रेक्टर एशोसिएशन कोरबा ने अपने पत्र में कहा है कि जल संसाधन विभाग 2 करोड़ रुपयों तक की और लोक निर्माण विभाग 5 करोड़ रुपयों तक की निविदाओं में अनुभव की मांग नहीं करता, जबकि नगर निगम कोरबा की निविदाओं में अनुभव की शर्त जोड़ दी गई है।

एसोसिएशन का इशारों ही इशारों में स्पष्ट आरोप है कि नगर निगम में इन दिनों अपने चहेते ठेकेदारों को उपकृत करने के लिए निविदा में शर्तें लगायी जा रही है, ताकि निविदाओं में अन्य ठेकेदार भागीदारी नहीं कर सकें।

नगर निगम के कार्यो में चल रही मनमानी के खिलाफ़ ठेकेदार संघ ने आपत्ति जताते हुए आयुक्त को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच कराने और शासन के निर्देशानुसार निविदा आमंत्रण की कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है।

नगर निगम कांट्रेक्टर एशोसिएशन कोरबा का मूल शिकायत पत्र इस प्रकार है-

Spread the word