मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरबा 10 जून. दिनांक 09-06-22 को मुस्लिम समुदाय द्वारा लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि फेसबुक सोशल ऐप में कुमार नीरू धीवर आईडी से मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट डाला गया है जिससे मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त है। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध दर्ज किया गया। हालात से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोज राम पटेल ने उपरोक्त मामले की संवेदनशीलता एवं गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक श्री राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी युवक को उसके घर से चंद घंटे मे ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक श्री राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक मानिक लाल लहरें, आरक्षक मनीष बघेल, टिरेंद्र सोनी,नवरत्न सिदार, संदीप टंडन की सराहनीय भूमिका रही।
कोतवाली पुलिस आमजन से अपील करती है कि सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्वीटर आदि में किसी भी धर्म, समुदाय, समाज के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बचें तथा अपने बच्चों को भी इन के दुरुपयोग से अवगत कराएं।