घर मे घुसकर मारपीट,तोड़फोड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार
माननीय न्यायालय के आदेशानुसार भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
कोरबा 10 जून. दिनांक 06/06/2022 को प्रार्थी ओमप्रकाश राठौर पिता राधेश्याम राठौर निवासी भलपहरी चौकी हरदीबाजार द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 05/06/2022 को प्रार्थी के घर मे पारिवारिक कार्यक्रम होने से डी.जे. बजाने के लिये किराए का डी.जे. हरदीबाज़ार से ले गया था। अपनी पसंद का गाना बजाने की बात को लेकर विवाद होने पर डी. जे. संचालक अभिषेक पैकरा उर्फ डब्बू प्रार्थी को गंदी गंदी गालियाँ देकर डी.जे. वापस ले गया। फिर थोड़ी देर बाद अभिषेक पैकरा,अभिजीत पैकरा, गुलशन कुमार कंवर तथा अन्य साथी मिलकर प्रार्थी के घर मे रात्रि में घुस गए और प्रार्थी को बुरी बुरी गालियाँ देकर जान से मारने की धमकी देते हुए ओमप्रकाश राठौर व अन्य व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए घर में रखे कुर्सी,कूलर व कुछ अन्य सामान को तोड़ दिए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी हरदीबाजार में अपराध क्रमांक 206/22 धारा 294,506,323,427,458,34 भादवि पंजीबद्घ कर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह को हालात से अवगत कराने पर आरोपियों पर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार घटना कारित करने के बाद से फरार सभी आरोपियों गुलशन कुमार कंवर, अभिषेक कुमार पैकरा, व अभिजीत कुमार पैकरा को अलग अलग ठिकानो से घेराबन्दी कर पकड़ा गया। आरोपियों द्वारा पूछताछ में जुर्म करना स्वीकार किया गया तब आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, तथा घटना में शामिल एक विधि से संघर्षरत बालक को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार निरुद्ध किया गया है।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, स उ नि धनंजय सिंह, आर संजय चंद्रा, आर कमल कैवर्त, आर मुकेश यादव, आर गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।