चाकाबुड़ा में बिजली आपूर्ति बाधित, ग्रामीणों ने सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन
कोरबा 8 जून। कोरबा जिले के चाकाबुड़ा में गर्मी के सीजन में बिजली आपूर्ति व्यवस्थित तरीके से नहीं हो रही है। मनमानी तरीके से कभी भी बिजली गुल कर दी जा रही है। इस तरह की कटौती ने लोगों को नाराज कर दिया है। ग्रामीणों ने कटघोरा में सहायक अभियंता को इस मसले को लेकर ज्ञापन सौंपा और आगे आंदोलन करने की चेतावनी दी।
सब डिविजन के अंतर्गत आने वाले चाकाबुड़ा में काफी समय से समस्या बनी हुई है। लोगों को आरोप है कि गर्मी के सीजन से पहले कई मौकों पर मेंटनेंस के नाम पर बिजली बंद रखी गई। दावा किया गया कि सबकुछ बेहतर हो गया है लेकिन हफ्ते भर से यहां बार-बार बिजली गुल का सिलसिला जारी है। दिन हो या रात यह काम चल रहा है। ऐसे में कामकाज पर असर पड़ रहा है। दूसरी ओर रात्रि में बिजली गुल होने से लोगों की परेशानियां बढ़ रही है और उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है। मैदानी अमले की ओर से उचित जवाब नहीं मिलने पर नाखुश ग्रामीणों ने आज सहायक अभियंता से संपर्क कर इस मसले को लेकर ज्ञापन सौंपा। कहा गया कि हर हाल में मनमानी को रोकने के साथ व्यवस्था बेहतर की जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो उपभोक्ताओं को सीएसईबी के खिलाफ सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इससे उत्पन्न स्थिति के लिए वितरण कंपनी जिम्मेदारी होगी।