देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें 

हर दिन

*शनिवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा(प्रथमा), वि. सं. 2079 तद्नुसार 2 अप्रेल 2022*

*देश में आज-कमल दुबे*

• नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में सुबह 11:10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा

• भारत और नेपाल नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में दोपहर 12:15 बजे समझौतों/प्रेस वक्तव्यों का करेंगे आदान-प्रदान

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत-नेपाल रेल सेवा का संयुक्त रूप से करेंगे उद्घाटन

• केंद्रीय ऊर्जा और एनआरई मंत्री आर.के सिंह नई दिल्ली में दोपहर 3:30 बजे नेपाल के ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्री पम्फा भुसाल से करेंगे मुलाकात

• आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी उगादी के शुभ दिन पर 13 नवगठित जिलों का करेंगे औपचारिक उद्घाटन

• महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मुंबई में दो मेट्रो लाइनों का करेंगे उद्घाटन

• महाराष्ट्र सरकार कोविड 19 के मद्देनजर राज्य में लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटाएगी

• उत्तर प्रदेश सरकार पूरे राज्य में संचारी रोग नियंत्रण अभियान करेगी शुरू

• उत्तर प्रदेश सरकार राज्य भर में एंटी रोमियो स्क्वॉड को फिर से करेगी सक्रिय

• ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में सीपीएम करेगी देशव्यापी हड़ताल

• दिल्ली सरकार छात्रों के अकादमिक प्रदर्शन पर चर्चा करने के लिए एक मेगा पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग (पीटीएम) करेगी आयोजित, जो लगभग दो साल के अंतराल के बाद कक्षाओं में लौटेंगे।

• राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का पंजीकरण करेगी शुरू

• मणिपुर राज्य फिल्म विकास सोसाइटी (एमएसएफडीएस), मणिपुर राज्य फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एमएसएफटीआई) के साथ, इंफाल में आज से 6 अप्रैल तक अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ‘ईखोइगी इंफाल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ करेगा आयोजित

• कलश या घट स्थापना पूजा के साथ आज से चैत्र नवरात्रि 2022 की हो रही है शुरुआत

• चेन्नई, शौचालयों के बारे में जागरूकता पैदा करने और उनकी कार्य संरचना का अध्ययन करने के लिए आज और 3 अप्रैल को शौचालय उत्सव नामक एक अंतरराष्ट्रीय उत्सव की करेगा मेजबानी

• एफआईएच प्रो लीग (पुरुष) में भारत और इंग्लैंड के बीच भुवनेश्वर में शाम 7:30 बजे होगी भिड़ंत

• लाहौल आज से 4 अप्रैल तक पहली बार राष्ट्रीय स्की और स्नोबोर्ड चैंपियनशिप की करेगा मेजबानी

• दूसरा एनटीपीसी राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट सरायकेला-खरसावां, झारखंड में होगा शुरू

• विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word