कलेक्टर ने जन चौपाल में समस्याएं सुन त्वरित निदान के दिए निर्देश
कोरबा 21 दिसम्बर । कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित जनचौपाल में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निदान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया। जनचौपाल में आज 140 लोगों ने दिए आवेदन दिए। आयोजित जनचौपाल में विभिन्न मांगो और समस्याओं को विस्तार से सुना। कलेक्टर ने जनचौपाल में जिले के दूर दराज के इलाकों सहित शहरी क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग कलेक्टोरेट पहुंचे। आयोजित जनचौपाल में राशन कार्ड, अतिरिक्त बिजली बिल, मातृ वंदना योजना, विधवा पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना की राशि, गैस कनेक्शन, मितानिनों के मानदेय भुगतान, सीएम सहायता कोष से ईलाज से संबंधित आवेदन लोगों द्वारा दिए गए। जनचौपाल में सर्वाधिक आवेदन मातृवंदना की राशि सेसंबंधित थे। इसके अतिरिक्त नामांतरण, बंटवारा, मुआवजा प्रकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशनों की स्वीकृति, आवास योजना से लेकर विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भी लोगों ने आवेदन दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने लोगों की शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश जनचौपाल में मौजूद अधिकारियों को दिए। जनचौपाल के दौरान नगर निगम आयुक्त कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, प्रभारी एडीएम सुनील नायक सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।