चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी करने वाला गिरफ्तार

कोरबा 21 दिसंबर। 11 हजार वोल्ट के करंट की चिंता नहीं करते हुए चोर-उचक्के मालगाड़ियों से कोयला चोरी करने का काम कर रहे हैं। आरपीएफ कोरबा यूनिट ने इसी कड़ी में एक आरोपी को पकड़ा है। उसके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 143 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। मामले में अगली कार्रवाई की जा रही है।

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के निरीक्षण कुंदन कुमार झा ने बताया कि अजय देवांगन निवासी फोकटपारा को इस मामले में पकड़ा गया है। वह चलती हुई मालगाड़ी से कोयला पार कर रहा था। ठंड के सीजन में कोहरा के कारण होने वाली समस्याओं को देखते हुए आरपीएफ और तकनीकी दल के द्वारा कई स्थानों पर निगरानी की जा रही है। इसी कड़ी में कोरबा-गेवरारोड रेलखंड पर नजारा देखने को मिला कि एक व्यक्ति बांस के सहारे मालगाड़ी के उपरी हिस्से से कोयला गिराने के साथ चोरी कर रहा था। टीम ने उसे मौके पर दबोचा और आरपीएफ पोस्ट लेकर गई। वहां पर इस प्रकरण में जरूरी कार्रवाई की गई। वर्ष 2021 के दौरान रेलवे संपत्ति की चोरी के अलावा अन्य मामलों को लेकर आरपीएफ ने कई आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। इससे पूर्व रेलवे मजिस्ट्रेट अग्रवाल का कोरबा दौरा हुआ था। तब उन्होंने अपने अंदाज में रेल नियमों की अनदेखी करने को लेकर लोगों की क्लास ली थी और समझाईश भी दी थी।

Spread the word