राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ

कोरबा 4 दिसंबर। शासकीय महाविद्यालय बरपाली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय शिविर का शुभारंभ ग्राम जमनीपाली स्थित स्कूल परिसर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य गोदावरी राठौर ने कहा कि स्वयंसेवकों की सफलता के लिए सीढ़ी के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना जैसा महत्वपूर्ण मंच प्राप्त हुआ है। शिविर के सात दिनों में सीखे गुण जीवन भर काम आते हैं।

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता ग्राम पंचायत जमनीपाली के सरपंच परसराम कंवर ने की। समारोह में सवर्प्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन किया। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व रासेयो बैज लगाकर किया गया। मुख्य अतिथि गोदावरी राठौर ने स्वयंसेवकों को शिविर में सीखे महत्वपूर्ण बातों को जीवन में उतारने की नसीयत दी। वही प्रमोद राठौर ने शिविरार्थियों को अनुशासनए आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ शिविर में ज्ञान अर्जन करने की बात कही। सरपंच परसराम कंवर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शिविर में दिनचर्या का पालन कर जीवन को सफल बनाने का पाठ सीखते है। उन्होंने कहा कि इनके व्यक्तित्व के विकास के कारण ये संस्था और समाज में विशिष्ट प्रतिभा से सम्पन्ना होते हैं। डा रंजना नाथ कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई ने विशेष शिविर का उद्देय बताते हुए कहा कि दिनचर्या का पालन के साथ साथ विभिन्ना दायित्व का निर्वहन कर ये स्वयंसेवक आत्मनिर्भर बनते हैं। भोजन बनानाए श्रमदान करनाए गोष्ठी में अपने विचार अभिव्यक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं। डा शिवदयाल पटेल कार्यक्रम अधिकारी सामान्य इकाई ने कौशल विकास एवं आत्मबल के विकास को शिविर का मुख्य उद्देश्य बताया। शिविर में 50 महिला एवं 50 पुरुष कुल 100 शिविरार्थियों ने भाग लिया है।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक हिमांशु अनंत एवं आभार प्रदर्शन डा शिवदयाल पटेल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से गजाधर कंवर प्रख्यात छत्तीसगढ़ी नाचा गम्मत निर्देशक, प्रेम पटेल, श्रीराम यादव, रमेश कंवर, अमृत लाल पटेल, रामकुमार, विजय बहादुर सिंह, एम आर साहू, निमेश कुमार राठौर, नंदनी साहू अतिथि व्याख्याता, कोमलेश वैष्णव अतिथि व्याख्याता, निरंजन श्रीवास अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, सुमित सिदार, अजय प्रजापति, अभय सिंह, अश्वनी कुर्रे, रुचि कंवर, बबीता साहू, दिव्या पटेल, ऋतु जांगड़े, आंचल पटेल, लता, हेमलता सहित स्वयं सेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Spread the word