संक्रमित बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए बन रहा बीस बेड का आइसोलेशन वार्ड
कोरबा 4 दिसंबर। संक्रामक रोग से ग्रसित मरीजों को सामान्य मरीजों से अलग रखने के लिए जिला अस्पताल परिसर में 20 बिस्तर का अलग आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा रहा है। 80 लाख की लागत से निर्मित हो रहे इस भवन में कोरोनाए टीबी व एड्स जैसे गंभीर बीमारियों के मरीजों को रखा जाएगा। वर्तमान में अलग से कक्ष उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को अस्पताल में प्रथम मंजिल के सामान्य वार्ड रखना पड़ता है।
जिले में कोरोना जैसी बीमारी का संक्रमण अभी टला नहीं है। सामान्य बीमारी का इलाज कराने सरकारी अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को कोरोना ही नहीं बल्कि अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा रहता है। भले ही अस्पताल में दाखिला से पहले मरीजों के संक्रामक रोग होने की जांच की जाती है। संक्रमित पाए जाने पर अस्पताल में ही रखा जाता है। अस्पताल में संक्रमित बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए पृथक आइसोलेशन भवन नहीं है। सामान्य वार्ड के लिए नियुक्त किए गए चिकित्स व नर्सिंग स्टाफ का नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। एक ही परिसर में मरीजों को रखे जाने से संक्रमण का खतरा बना रहता है। इस समस्या से मुक्त्?ाि के लिए जिला अस्पताल परिसर में कोविड आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा रहा । आगामी मार्च महीने तक भवन तैयार हो जाएगा। इस भवन की विषेशता यह होगी कि यहां केवल संक्रामक बीमारी से जुड़े मरीजों को ही रखा जाएगाए ताकि सामान्य मरीजों पर इसका असर न पड़े। 20 बेड के आइसोलेशन सेंटर में संक्रामक रोगों की जांच के लिए अलग से लैब होगा। 80 लाख की लागत से तैयार भवन के अस्तित्व में आने मरीजों का इलाज की बेहतर सुविधा होगी।