रोजगार की मांगः जेल दाखिल करने के विरोध में भू-विस्थापितों ने फूंका सीएमडी का पुतला

कोरबा 4 दिसंबर। रोजगार की मांग को लेकर आंदोलनरत भू.विस्थापितों ने जेल दाखिल करने के विरोध में एसईसीएल के सीएमडी का पुतला दहन किया। इस मौके पर आंदोलनकारियों ने कहा कि जमीन के बदले रोजगार मिलने तक भू.-विस्थापितों का आंदोलन जारी रहेगा।

साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल की कुसमुंडा खदान के भू.विस्थापितों द्वारा महाप्रंबधक कार्यालय के समक्ष पिछले 33 दिन से लगातार धरना दिया जा रहा है। दो दिन पहले खदान बंद कराने पर पुलिस ने 16 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दूसरे दिन जेल से रिहा होने पर आंदोलनकारियों ने जुलूस निकाल विरोध जताया। शुक्रवार को रोजगार एकता संघ व किसान सभा के बैनर तले आंदोलनकारियों ने एसईसीएल प्रबंधन पर किसान विरोधी व आंदोलन को पुलिसिया दमन का सहारा लेकर दबाने का आरोप लगाते हुए कबीर चौक में एसईसीएल के सीएमडी पुतला फूंका। इस दौरान उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए किसान सभा के नेता दीपक साहू ने एसईसीएल के दमनात्मक रवैये की तीखी निंदा करते कहा कि रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे किसानों की आवा को दमन से दबाया नहीं जा सकता। एक माह से शांतिपूर्ण तरीके से जमीन के बदले रोजगार की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को पुलिस के सहारे दबाने की कोशिश की लेकिन जेल जाने वाले और प्रदर्शन कर रहे लोगों पे इसका कोई असर नहीं हुआ है। इस दौरान प्रमुख रूप से अनिल,हेमदीपक,अजय,अश्वनी,बजरंग सोनी,रघुनंदन,कृष्णा, रामप्रसाद, रविशंकर, हरि कैवर्त,चन्द्रशेखर के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Spread the word