खनिज न्यास मद से शहर में चार बड़े नालों का निर्माण
कोरबा 24 अगस्त। महापौर ने केसीसी कालेज से मुड़ापार तालाब तक निर्माणाधीन बडेघ् नाले के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने पानी की अवरोधरहित निकासी के लिए स्लोप लेबल मेंटेन करने कार्य की गुणवत्ता पर लगातार नजर रखने एवं कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने अधिकारियों से कहा।
जिला खनिज न्यास मद से चार बड़े नालों का निर्माण किया जा रहा है, इनमें अधिकांश का कार्य पूरा हो चुका हैं। वहीं केसीसी कालेज से लेकर मुड़ापार तालाब तक बड़ा नाला का निर्माण कराया जा रहा है। लगभग 500 मीटर का निर्माण कार्य अभी प्रगति पर है, जबकि शेष कार्य पूरा किया जा चुका है। महापौर ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आसपास के क्षेत्रों का बरसाती पानी इसी नाले के माध्यम से होकर आगे प्रवाहित हों, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ताकि आसपास के क्षेत्र में जलभराव की स्थिति न बने। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में स्लोप लेबल लगातार मेंटेन करें ताकि पानी निकासी में किसी प्रकार का अवरोध उपस्थित न हों व सुगमता से जल निकासी हों। उन्होने शेष बचे कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने एवं कार्य की गुणवत्ता पर लगातार नजर रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सुखसागर निर्मलकर, पार्षद शैलेंद्र सिंह पप्पी, जोन कमिश्नर एमएन सरकार, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अवधेश सिंह, राजेश यादव आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।