प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अफगानिस्तान में फंसे सभी भारतीयों को भारत लाने का निर्देश दिया
नईदिल्ली 17 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अफगानिस्तान में फंसे सभी भारतीयों, हिन्दुओं और अल्पसंख्यक सिक्खों को भारत लाने और उनके पुनर्वास में सहयोग करने का निर्देश दिया है।
ज्ञात हो कि अफगानिस्तान में गनी सरकार के गिरने के बाद बिगड़ते हालात की समीक्षा के लिए मंगलवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और गृह मंत्री मौजूद रहे। इसके अलावा विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला को भी बैठक में शामिल किया गया।
बताया गया है कि इस बैठक में अफगानिस्तान में चल रहे बदलावों पर बातचीत हुई। साथ ही अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को भारत लाने और वहां दूतावास ऑपरेट करने पर भी चर्चा हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक, भारत की तरफ से फिलहाल अफगानिस्तान में सरकार गठन की प्रक्रिया पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा तालिबान के रुख को भी देखा जा रहा है। खुद पी एम मोदी करीब से अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं।