भाजयुमो बिलासपुर ने तखतपुर विधायक के निवास पर दिया एकदिवसीय धरना
भूपेश सरकार जवाब दो, कब बंद करोगे शराब को का लगाया नारा
तखतपुर। आज प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शराबबंदी पर वादाखिलाफी के विरोध में तखतपुर कांग्रेस विधायक के निवास जाकर भाजयुमो बिलासपुर के द्वारा एकदिवसीय धरना दिया गया एवं सोई निक्कमी भृष्ट वादा खिलाफी सरकार को किये गए वादे पूरे करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम कांग्रेस विधायक के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर प्रदेश युवा मोर्चा के द्वारा छत्तीसगढ़ के 70 कांग्रेसी विधायको के निवास में जाकर उनसे ढाई वर्ष पूर्व जो उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया था उसे पूरा करने की मांग की, और समस्त विधायको को याद दिलाया कि गंगा जल की कसम खाकर उन्होंने शराबबंदी का वादा किया था, उसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा बिलासपुर के युवा मोर्चा की 10 सदस्यी टीम आज तखतपुर में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रौशन सिंह,जिला महामंत्री तिलक देवांगन, जिले के समस्त भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रितेश सिंघल,अनमोल झा, केतन सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला,राहुल सराफ,अभिषेक चौबे,जिला कार्यसमिति सदस्य सुनील साहू,पार्षद कोमल सिंह ठाकुर,तखतपुर मण्डल अध्यक्ष अजय यादव,विजयपुर मंडल अध्यक्ष कामता कुलमित्र,गनियारी मंडल अध्यक्ष अभिलाष लोनिया ने तखतपुर विधायिका श्रीमती रश्मि आशीष सिंह जी के निवास के सामने धरना दिया।
साथ ही उन्हें एक ज्ञापन पत्र सौंपा जिसमे युवा बेरोजगार को 2500 रुपये के हिसाब से 30 माह का 75000 रुपये तत्काल देने। शराबबंदी तत्काल लागू करने, बुजुर्गों के लिए जो पेंशन का वादा किया उसे तत्काल चालू करने, की मांग करते हुए अपने वादे निभाने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ न्याय करने की मांग की ।