कोविड संक्रमण ः प्रधानमंत्री 20 को करेंगे डीएम से संवाद

कोरबा 15 मई। विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 स्थिति को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद कर चुके हैं। अगली कड़ी में कोरबा कलेक्टर किरण कौशल सहित कई जिलों के कलेक्टर से प्रधानमंत्री का संवाद 20 मई को होगा। इस बारे में सूचना प्रसारित कर दी गई है। यह पहला मौका होगा जब कोरबा जिले की स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे रुप से जिलाधीश किरण कौशल के साथ संवाद करेंगे।

20 मई को सुबह 11.00 का समय इस चर्चा के लिए अधिसूचित किया गया है। इस दौरान जिले में संक्रमण की मौजूदा स्थिति, अब तक हुए नुकसान और संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ-साथ नतीजों पर प्रधानमंत्री आवश्यक जानकारी हासिल कर सकते हैं। भारत सरकार की ओर से संबंधित चर्चा को लेकर शासन को अवगत कराया गया है। खबर के अनुसार 20 मई को बलौदा बाजार जिले के कलेक्टर सुनील जैन, जांजगीर- चांपा जिले के कलेक्टर यशवंत कुमार ,रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह और बिलासपुर कलेक्टर सारांश मिड्डाल की चर्चा इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होगी। माना जा रहा है कि जिन क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति काफी भयावह बनी हुई हैं, उसे लेकर सरकार चिंतित है। देश भर में जहां कहीं ऐसे हालात कायम है, उस बारे में प्रधानमंत्री सीधे तौर पर कलेक्टर से सवाद कर रहे हैं और व्यावहारिक कठिनाइयों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि भारत सरकार कोविड-19 के संक्रमण से अपने देश के नागरिकों को बचाने और उनकी चिंता दूर करने के लिए किस तरह से गंभीर है

Spread the word