आवास खाली नहीं कर रहे थे रिटायर्ड कर्मी, बालको प्रबंधन ने बंद की मेडिकल सुविधा

कोरबा 16 अप्रैल। सेवानिवृत्त होने के बावजूद भारत एल्यूमिनियम कंपनी के कई पूर्व कर्मचारी अपने आवासों में जमे हुए है तथा उसे खाली नहीं कर रहे है। प्रबंधन ने ऐसे लोगों पर कड़ा रवैय्या अपनाते हुए उनकी मेडिकल सुविधा बंद कर दी गई है।

बालको प्रबंधन द्वारा मेडिकल सुविधा बंद किये जाने से इन रिटायर्ड कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है। खासकर कोरोना काल में बीमार पड़़ने पर उन्हें उपचार के लिए कुछ ज्यादा ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और इधर-उधर भटक रहे है। बालको प्रबंधन के इस फैसले से प्रभावित लोगों ने स्वास्थ्य विभाग का ध्यान आकृष्ट करते हुए राहत देने की गुहार लगाई है। रिटायर्ड कर्मचारियों का कहना है कि बालको प्रबंधन द्वारा पूर्व से ही उनके पी एफ की राशि में से किसी का 1 लाख तो किसी का 2 लाख किसी का 5 लाख रूपए को रोक लिया गया है। फिर भी मेडिकल सुविधा बंदकर उन्हें परेशान किया जाना उचित नहीं है।

Spread the word