जमावड़े का हिस्सा बन रहे हैं संक्रमित
कोरबा 16 अप्रैल। कोरबा शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 33 रामपुर मैं इन दिनों हालात अच्छे नहीं हैं। कारण यह है कि इस इलाके में कई लोगों के परीक्षण के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उसके बावजूद ऐसे कई संक्रमित धड़ल्ले से यहां वहां विचरण कर रहे हैं और जमावड़े का हिस्सा बन रहे हैं इससे खतरा बढ़ सकता है। अब तक इस दिशा में अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 33 रामपुर मुख्य मार्ग में लापरवाही बरते जाने के कारण जन सामान्य काफी दिक्कत महसूस कर रहा है। उससे लगता है कि आने वाले दिन उनके लिए काफी मुश्किल भरे हो सकते हैं। बताया गया कि सार्वजनिक तालाब के आगे वाले हिस्से में कुछ लोगों का स्वास्थ्य खराब होने पर उनका परीक्षण कराएंगे उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी ना केवल संक्रमित व्यक्ति बल्कि आसपास के लोगों को भी है। चिंता की बात यह है कि ऐसे संक्रमित अपने घर में आइसोलेट होने और उपचार कराने के बजाय यहां वहां विचरण करने में लगे हुए हैं। कुछ लोगों को उस भीड़ का हिस्सा बनते हुए देखा जा रहा है जो यहां लूडो खेलने में अपनी सक्रियता का प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया कि इस संबंध में सूचना देने पर पुलिस के कुछ कर्मी यहां पहुंचे थे। उनके द्वारा भी खबर ली गई लेकिन जरूरी सुधार नहीं आ सका। यह बताना जरूरी होगा कि रामपुर के कई इलाकों में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या लगातार बढ़ते क्रम में बनी हुई हैं। इनमें से अधिकांश लोग सुरक्षा नियमों का पालन करने को लेकर रुचि दिखा रहे हैं। जबकि लापरवाह लोग शायद यह मानकर चल रहे हैं कि जब तक वह दूसरों को बीमारी की जद में नहीं ले लेते तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। जरूरत इस बात की है कि ऐसे लोगों की खोज करने के साथ उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।