इसरो (ISRO) के पूर्व वैज्ञानिक नम्बी के जासूसी केस की सीबीआई करेगी जांच

नई दिल्ली 15 अप्रेल: इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नम्बी नारायण पर जासूसी के आरोप लगे थे. सीबीआई ने उन्हें निर्दोष बताया था. जिसके बाद नम्बी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और मुआवजे की मांग की. सितंबर 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने नम्बी नारायण को 50 लाख रुपए देने का आदेश भी दिया था.

गौरतलब हैं कि नबी नारायणन को 1994 में केरल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वह स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन बनाने में लगे थे. उन पर स्वदेशी तकनीक विदेशियों को बेचने का आरोप लगाया गया. बाद में सीबीआई जांच में यह पूरा मामला झूठा निकला. 1998 में खुद के बेदाग साबित होने के बाद नारायणन ने उन्हें फंसाने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए लंबी लड़ाई लड़ी. अब दोषी लोगों का पता लगाने के लिए सी बी आई एक बार फिर कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच करेगी।

Spread the word