2900 रूपये वापस मांगने कस्टमर केयर में लगाया फोन.. CRPF का ASI गवां बैठा 81 हजार

रायपुर 18 दिसंबर 2020 । राजधानी रायपुर में CRPF में पदस्थ ASI भी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. ASI ने पुलिस को बताया कि पेट्रोल पंप पर पेमेंट करते समय 2 बार पैसे कट जाने और 24 घंटे के भीतर पैसे वापस नहीं आने पर उसने गूगल पर सर्च कर SBI कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल कर सहायता मांगी।

ठग ने सहायता करने के नाम पर UPI नंबर मोबाइल में डालने कहा और UPI नम्बर डालते ही ASI के बैंक खाते से 2 भागो में कुल 81 हजार रुपए पार हो गए। तेलीबांधा थाना पुलिस ने ASI की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पीड़ित ASI साधु सिंह 65 वी वाहिनी बी कंपनी विधायक कालोनी तेलीबांधा में पदस्थ है।

Spread the word