मतदाता सूची में नाम जोडने-हटाने, संशोधन के लिए 15 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित
कोरबा 04 दिसम्बर 2020. कोरबा जिले के मतदाताओं से मतदाता सूची में नाम जोडने-हटाने, संशोधन के लिए 15 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के कुल एक हजार 80 मतदान केंद्रों में नियुक्त किए गए बी.एल.ओ. के द्वारा मतदाताओं से निर्धारित प्रपत्र में नाम जोड़ने, काटने तथा छूटे हुए पात्र मतदाताओं के पंजीकरण के साथ साथ मतदाता सूची में संशोधन सूची से नाम विलोपन के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कोरबा जिले में मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 अंतर्गत मतदान केंद्रों में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 15 दिसंबर 2020 तक संचालित किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल के मार्गदर्शन में तथा श्री भरोसा राम ठाकुर उप जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 संचालित किया जा रहा है। जिला स्वीप नोडल अधिकारी कोरबा ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 अंतर्गत एक जनवरी 2021 को ऐसे मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही है ऐसे सभी युवा मतदाता अपने मतदान केंद्र के बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 16 नवंबर से प्रारंभ हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत कोरबा जिले में जिला निर्वाचन कार्यालय जिला, स्वीप समिति कोरबा द्वारा मतदाताओं को मतदान केंद्रों में जाकर अपने नाम का अवलोकन करने छूटे हुए पात्र मतदाताओं के पंजीकरण मतदाता सूची में संशोधन विलोपन आदि के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का समुचित प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। मतदाता भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल एनवीएसपी के द्वारा पंजीयन कर नाम जुड़वाने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।