ट्रंप ने शुरू किया टैरिफ वार, चीन, कनाडा, मैक्सिको पर लगाया गया अतिरिक्त टैरिफ
वाशिंगटन. अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शनिवार से मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामानों पर 25% और चीन से आयात पर अतिरिक्त 10% का टैरिफ लागू कर दिया। एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन करते हुए ट्रंप ने कहा कि हम किसी तरह की धमकी नहीं दे रहे हैं, इन देशों से हमारा व्यापार घाटा चल रहा है। हमारे देश में अवैध फेंटेनाइल ड्रग पहुंच रहा है, जिससे लाखों अमरीकी मारे गए हैं। हम देखेंगे कि टैरिफ में और बढ़ोतरी की जा सकती है या नहीं, फिलहाल यह देश कुछ नहीं कर सकते। हालांकि, ट्रंप ने कनाडा से तेल के लिए संभावित कमी का संदर्भ देते हुए कहा कि यह दर 25% के मुकाबले 10% होगी। तेल और प्राकृतिक गैस पर टैरिफ को फरवरी के मध्य में बढ़ाया जा सकता है।
ट्रंप ने यूरोपीय वस्तुओं के साथ-
साथ स्टील, एल्युमीनियम व तांबे जैसी सामग्रियों पर नए टैरिफ की योजना पर भी बात की। फार्मास्यूटिकल्स व सेमीकंडक्टर पर संभावित शुल्क लगाने का भी जिक्र किया। इससे आने वाले महीनों में व्यापार नीति और बदल सकती है।
कनाडा के पीएम बोले- ‘जवाब देंगे’
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो कह चुके हैं कि अमरीका ऐसा कोई कदम उठाता है तो हम भी जवाबी कार्रवाई करेंगे। कुछ ऐसा ही मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने कहा था। चीन ने ट्रंप के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि इससे टैरिफ वॉर छिड़ेगा और हर कोई नुकसान में रहेगा।
कुछ विश्लेषकों को डर है कि ट्रंप के इस तरह के निर्णय अंततः एक व्यापार युद्ध में बदल सकते हैं, क्योंकि जिन देशों के निर्यातक टैरिफ के अधीन आ जाएंगे, वे भी जवाबी कार्रवाई में अमरीकी आयातों पर टैरिफ लगा देंगे। पिछली बार जब ट्रंप व्हाइट हाउस में थे, तब उन्होंने चीनी आयात पर टैरिफ लगाया था, तब चीन ने सोयाबीन व मक्का सहित अमरीकी आयात पर टैरिफ लगा दिया।