रायपुर 21 जनवरी। गरियाबंद जिले के भालूडिग्गी की पहाड़ियों में चल रहे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता……

सोमवार को पहाड़ियों में सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों के शव को किया बरामद किया था।

जवानों ने सर्चिंग के दौरान एक *एसएलआर हथियार भी बरामद कियाथा।

कोबरा बटालियन का एक जवान इस मुठभेड़ में घायल हुआ है, सोमवार को घायल जवान को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया

मंगवार की सुबह तक मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर हुई 12……

देर रात चली मुठभेड़ में 10 और नक्सली मारे गए……

मैनपुर के भालूडिगी पहाड़ों में जारी है, मुठभेड़……

मारे गए नक्सलियों के हथियार भी बड़ी संख्या में जप्त किए गए है……

रविवार से जारी है, मुठभेड़……

20 से ज्यादा संख्या में मौजूद थे, नक्सली……

Spread the word