ब्रेकिंग: कोरबा तिरुमला एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, देखें वीडियो

एक बोगी जलकर हुई राख, घटना विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन की

कोरबा 4 अगस्त। छत्तीसगढ़ के कोरबा से चलकर विशाखापट्टनम पहुंची कोरबा एक्सप्रेस (18517) ट्रेन की बोगियों में रविवार को अचानक से भीषण आग लग गई. यह ट्रेन कोरबा से तिरुमाला जा रही थी. जब ट्रेन स्टेशन पर रूकी तब आग लगने की यह घटना स्टेशन के चौथे नंबर के प्लेटफॉर्म पर हुई. आग लगने की इस घटना में तीन एसी बोगियां पूरी तरह जल गई हैं. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

रेलवे अधिकारियों ने शुरू में पाया कि यह दुर्घटना B7 बोगी के शौचालय में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई. नतीजतन, B7 बोगी पूरी तरह जल गई, जबकि B6 और M1 बोगियां आंशिक रूप से जल गईं हैं,. गनीमत यह रही कि घटना के समय ट्रेन में कोई यात्री नहीं था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई. रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

आश्चर्य की बात है कि इस घटना की जानकारी कोरबा रेलवे स्टेशन के किसी भी अधिकारी को नहीं है. कोरबा से तिरुमला एक्सप्रेस शनिवार की शाम 4.10 बजे कोरबा से गन्तव्य के लिए निकली थी. ट्रेन में आग लगने की घटना विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन में हुई है.

Spread the word