वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन 28 जुलाई तक

कवर्धा 25 जुलाई 2024। भारतीय वायुसेना में अग्निवीरवायु भर्ती के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के अविवाहित उम्मीदवारों के लिए अग्निवीरवायु सैनिक के पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाईन परीक्षा 18 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया गया है। ऑनलाईन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार को 08 जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक वायुसेना के वेबसाईट में जाकर पंजीयन करना होगा। विज्ञान संकाय के इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त केन्द्रीय, राज्यकीय शिक्षा बोर्ड, संस्था से गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषय, त्रिवर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा, द्विवर्षीय व्यावसायिक कोर्स सहित 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक सहित उत्तीर्ण या अन्य संकाय के उम्मीदवार इंटरमीडिएट, 10+2 परीक्षा, द्विवर्षीय व्यावसायिक कोर्स 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक सहित उत्तीर्ण है।

जिला रोजगार अधिकारी प्रमोद जैन ने बताया कि उम्मीदवार को आयुसीमा 03 जुलाई 2004 से 03 जनवरी 2008 के बीच का जन्म होना आवश्यक है। पुरूष उम्मीदवार की ऊॅचाई 152.5 सेन्टी मीटर एवं महिला 152 सेन्टी मीटर, वजन आयु तथा ऊॅचाई के समानुपात, सीना पुरूष 77 सेन्टी मीटर व महिला आयु तथा ऊॅचाई के समानुपात, सामान्य श्रवण क्षमता, दृष्टि क्षमता एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

उम्मीदवार को चयन के लिए कम्प्यूटर आधारित ऑनलाईन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं चिकित्सा परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा। अधिक जानकारी के लिए वायुसेना के वेबसाईट या दूरभाष क्र. 011-25694209, 25699606 तथा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम से या कार्यालय के दूरभाष क्र. 07741-299344 से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Spread the word