नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी को 24 घण्टे के भीतर किया गया गिरफ्तार

एक नाबालिग बालिका से अनाचार करने वाले विधि विरुद्ध बालक को 24 घण्टे के भीतर निरूद्ध कर किया गया किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश

कोरबा 17 जुलाई. चौकी मोरगा क्षेत्रांतर्गत अलग अलग दो मामलों के प्रार्थीयों ने चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध चौकी मोरगा थाना बांगो में पृथक पृथक अपराध धारा 137 (2), बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी, अति०पु० अधीक्षक श्रीमति नेहा वर्मा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कटघोरा श्री पंकज ठाकुर तथा थाना प्रभारी बांगो लक्ष्मण खुंटे को घटना के बारे में अवगत कराया गया व उनके मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरी० नवीन पटेल के नेतृत्व में हमराह स्टाफ मोरगा आरोपियों की धर पकड़ के लिए रवाना हुए।

पुलिस के द्वारा 24 घण्टे के भीतर दोनो मामले के अपहृत बालिकाओं को दस्तयाब किया गया एवं एक प्रकरण के आरोपी धर्मेन्द्र शर्मा पिता लालजी शर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन माचाडोली थाना बांगो जिला कोरबा (छ०ग०) एवं दुसरे आरोपी विधि विरूद्ध बालक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी धर्मेन्द्र शर्मा को न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल किया गया एवं विधि विरूद्ध बालक को संप्रेक्षण गृह कोरबा में दाखिल किया गया है। उक्त मामले में उप निरी० श्री नवीन पटेल, स०उ०नि० समेदास खाण्डेकर, प्रआर0 268 बलदेव सिंह, प्रआर0 417 सुरेष मणि सोनवानी, आर0 455 देवेन्द्र पैकरा, आर0 641 सरजीत सिंह, आर० 63 महिपाल सिंह, आर0 126 प्रशांत भास्कर का सराहनीय भूमिका रही।

Spread the word