सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

सुकमा। सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत जगरगुण्डा क्षेत्र से चार नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गिरफ्तार सभी नक्सली थाना चिंतलनार क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जिला बल, डीआरजी एवं बस्तर फाइटर जिला सुकमा की संयुक्त कार्रवाई बताई जा रही है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी किरण चौहान ने बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर के आसूचना के आधार पर माओवादियों का पता-तलाश जारी रखते हुए मुखबिर की सूचना पर संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन एवं नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम मिलमपल्ली व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए कि अभियान के दौरान जगरगुण्डा के आंगनबाड़ी भवन के पाास सादे वेश-भूषा धारण किये कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने/छिपने लगे, जिनमें से घेराबंदी कर 04 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।

पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम कमशः 01. पोटाम भीमा पिता पाण्डू उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी एर्रापारा सुरपनगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 02. मड़कम राजु पिता सुकड़ा उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी नीलापारा सुरपनगुड़ा थाना चिंतलनार सुकमा, 03. मड़कम सन्ना पिता मड़कम नंदा उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी इंगारपारा सुरपनगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा एवं 04. सुण्डाम भीमा पिता लखमा उम्र 25 वर्ष निवासी एर्रापारा सुरपनगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा का होना तथा सभी नक्सल संगठन में सुरपनगुड़ा आरपीसी अंतर्गत मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करना बताया।

पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा रखे गये थैले की चेकिंग करने से क्रमशः- 01. पोटाम भीमा पिता पाण्डू के कब्जे के थैला से 02 नग जिलेटिन राड, 20 मीटर कोर्डेक्स वायर, नक्सल साहित्य, 02. मड़कम राजू पिता सुकड़ा के कब्जे के थैला से 0 tc4 नग डेटोनेटर, लगभग 30 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 02 नग पेंसिल सेल 03. मड़कम सन्ना के कब्जे से पॉलिथिन में बारूद लगभग 100 ग्राम 05 नग डेटोनेटर 02 नग पेंसिल सेल, 04 सुण्डाम भीमा पिता लखमा के कब्जे से एक पॉलिथिन 02 नग टॉप टाईगर बम, 02 नग जिलेटिन रॉड, लगभग 10 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, माचिस, बमरामद किया गया। उपरोक्त सामाग्री को रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर बताये कि बड़े नक्सलियों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखना एवं कुदेड़ के पास सुरक्षाबलों के पार्टी को नुकसान पहुचाने की नीयत प्लांट करने की घटना में शामिल रहना जो पुलिस पार्टी को देख भाग गये थे।

उक्त कृत्य विधि विरुद्ध पाये जाने से थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 12/2024 धारा 04, 05, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् पंजीबद्ध प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

Spread the word