रिलायंस की स्पोर्ट्स मार्केट में एंट्री.. लॉन्च करेंगे स्पोर्ट्स स्टोर
मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल स्पोर्ट्स स्टोर लॉन्च करने की योजना बना रही है. इसके जरिए कंपनी कोविड-19 के बाद तेजी से बढ़ रहे एथलीजर मार्केट को टारगेट करेगी. इकोनॉमिक टाइम्स ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. इसके जरिए कंपनी फ्रेंच स्पोर्ट्स रिटेलर डेकाथलॉन को टक्कर देगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी नए स्टोर के लिए बड़े शहरों के मॉल और सड़क किनारे 8 हजार से 10 हजार वर्ग फीट जगह किराए पर लेने के लिए बातचीत कर रही है. हालांकि, कंपनी की तरफ से इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
डेकाथलॉन को वित्त वर्ष 23 में ₹3,955 करोड़ का रेवेन्यू मिला
ईटी ने एक मॉल ऑपरेटर के हवाले से बताया कि रिलायंस ऐसी जगह की तलाश कर रही है, जिसे मॉल के बाहर बढ़ाया जा सके, जहां खेल का मैदान भी हो. रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, डेकाथलॉन का वित्त वर्ष 23 में राजस्व ₹3,955 करोड़ रहा, जो वित्त वर्ष 21 में ₹2,936 करोड़ और वित्त वर्ष 22 में ₹2,079 करोड़ था.
प्रमुख स्पोर्ट्स ब्रांड्स की बिक्री में दो साल में उछाल आया है
फिटनेस के बारे में बढ़ती जागरूकता और एथलेटिक वियर की बढ़ती मांग के कारण पिछले दो सालों में प्रमुख स्पोर्ट्स ब्रांड्स की बिक्री में उछाल आया है. रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, प्यूमा, डेकाथलॉन, एडिडास, स्केचर्स और एसिक्स जैसे ब्रांड्स ने वित्त वर्ष 21 से अब तक साल-दर-साल 35%-60% की वृद्धि हासिल की है. वित्त वर्ष 23 में इन कंपनियों का संयुक्त राजस्व ₹11,617 करोड़ था.
स्पोर्ट्सवियर कंपनियों के लिए भारत सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है
1.4 बिलियन की आबादी के साथ, भारत सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है और स्पोर्ट्सवियर और फुटवियर कंपनियों के लिए एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय बाजार है. भारत में दो दशक से ज़्यादा समय से ज़्यादातर वैश्विक ब्रांड मौजूद हैं, जो क्रिकेट और दूसरी खेल गतिविधियों के साथ साझेदारी करके अपने उत्पाद बेचते हैं.
रिलायंस रिटेल, रिलायंस ग्रुप की रिटेल इकाई है
रिलायंस रिटेल, देश की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल इकाई है. रिलायंस रिटेल ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 15.6 मिलियन वर्ग फीट के सकल क्षेत्र वृद्धि के साथ 1,840 नए स्टोर खोले.
स्टोर की कुल संख्या बढ़कर 18,836 हो गई है, जो 79.1 मिलियन वर्ग फीट क्षेत्र को कवर करती है. रिलायंस रिटेल का रेवेन्यू एक साल पहले की समान तिमाही के ₹69,288 करोड़ से 10.7% बढ़कर ₹76,683 करोड़ हो गया. वहीं, पिछली तिमाही में यह 83,040 था. ऐसा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन और लाइफस्टाइल में वृद्धि के कारण हुआ है.