छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के आवासीय योजना कुलीपोटा में भवनों के बुकिंग प्रारंभ

जांजगीर-चांपा 28 जून 2024. छ.ग. गृह निर्माण मंडल द्वारा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन कर सभी वर्ग के लोगों को व्यवस्थित आवासीय कॉलोनी में स्वयं का मकान उपलब्ध कराया जाता रहा है। इसी क्रम में जांजगीर तहसील अंतर्गत कुलीपोटा में मुख्य मार्ग पर अटल विहार योजांतर्गत आवासीय योजना में ऑनलाईन बुकिंग प्रारंभ किया गया है। उक्त योजना में ई.डब्ल्यू.एस., एल.आई.जी. एवं एम.आई.जी. भवन का निर्माण प्रस्तावित है। ईच्छुक व्यक्ति मण्डल के वेबसाईट cghb.gov.in के माध्यम से ऑनलाईन पंजीयन कर भवन की बुकिंग कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी मण्डल के वेबसाईट पर उपलब्ध है।

Spread the word