महिला अधिकारी के अपहरण मामले में ट्विस्ट.. बॉयफ्रेंड के साथ मर्जी से भागी थी मैडम

सक्ती 28 जून। सक्ती जिले में शुक्रवार को CHO के अपहरण के मामले को पुलिस ने चंद घंटे में ही सुलझा लिया है। युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ मर्जी से भागी थी। इसके बाद उसने किडनैपिंग की झूठी साजिश रची और घर में फिरौती मांगने के लिए फोन भी करवाया।

सक्ती में उस समय सनसनी फैल गई जब सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ CHO अनुपमा जलतारे के अपहरण का रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए उसका भाई थाने पहुंचा। युवती के भाई कुलेश्वर जलतारे ने पुलिस से शिकायत की थी कि वो अपनी बहन के साथ सक्ती आया था। इस दौरान उसकी बहन अनुपमा फल लेने के लिए रुकी हुई थी। इसी दौरान कुछ युवक आए और अपहरण कर ले गए। थोड़ी देर के बाद किडनैपर्स ने भाई को फोन भी किया। किडनैपर ने कॉल कर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी। साथ ही धमकी दी कि अगर पैसे नहीं मिले तो उसकी बहन के टुकड़े टुकड़े करके फेंक देंगे। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर क्षेत्र के चारों ओर घेराबंदी कर किडनैपर्स की तलाश करने लगी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। CHO के भाई ने किडनैपर्स के साथ बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल किया। जिसमे किडनैपर्स महिला को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। युवती के कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन की भी जांच की तो उसका लोकेशन बिलासपुर बताया। इसके बाद पुलिस की टीम जब बिलासपुर पहुंची तो वह अपने प्रेमी के साथ मिली। फिलहाल युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

Spread the word