आयुक्त से शिकायत के बाद निगम का सफाई अमला जागा

मोतीसागरपारा में पहुंचकर की कचरे की साफ-सफाई

कोरबा 24 जून। निगम आयुक्त से की गई शिकायत के बाद नगर निगम का स्वास्थ्य अमला अब जाग गया है। आज सुबह मोतीसागरपारा पहुंचकर यहां सडक के निकट खुले में पड़े कचरों की न केवल साफ-सफाई की बल्कि इसे एसएलआरएम सेंटर के हवाले किया। कचरे की साफ-सफाई होने से वार्ड वासियों ने राहत महसूस की है।

साथ ही साथ इस प्रकार की सक्रियता सफाई के प्रति आगे भी जारी रहने की अपेक्षा की है। याद रहे नगर निगम के वार्ड क्रमांक 7 मोतीसागर पारा में सडक के निकट कचरा खुले में काफी दिनों से पड़ा हुआ था। जिसे उठाने तथा साफ-सफाई करने के प्रति नगर निगम का सफाई अमला गंभीरता नहीं दिखा रहा था। कचरे की वजह से वार्डवासियों के साथ मार्ग से आने-जाने वालों को परेशानियां उठानी पड़ रही थी। वार्ड के लोगों द्वारा बार-बार इसकी शिकायत किये जाने के बावजूद निगम के संबंधित अधिकारी गंभीर नहीं हुए थे तब अधिवक्ता धनेश सिंह ने इस समस्या के संबंध में अवगत कराते हुए आयुक्त से शिकायत की, अधिवक्ता की शिकायत व खबर प्रकाशन के बाद निगम का सफाई अमला आज तडके मोतीसागर पारा पहुंचा और कचरे की साफ-सफाई कर इसे एसएलआरएम सेंटर पहुंचाया।

Spread the word