टी-20 विश्वकप में मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास.. लसिथ मलिंगा को पछाड़ा
ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार गेंदबाद मिचेल स्टार्क ने एक बड़ा धमाका किया है. वो वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इन दिनों अमेरिका-वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 चल रहा है. इस सीजन में ग्रुप स्टेज के बाद अब सुपर 8 के मुकाबले चल रहे हैं. 44वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच हुआ, जिसमें कंगारू टीम ने DLS नियम के तहत 28 रनों से जीत दर्ज की. बांग्लादेश ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोककर 140 रन किए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर 100 रन बना लिए, फिर बारिश आई और मैच का नतीजा DLS नियम से निकला, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 28 रन से विजेता घोषित कर दिया गया.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. मिचेल स्टार्क अब वनडे और टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज गेदंबाज रहे लसिथ मलिंगा को पछाड़ दिया है. स्टार्क ने बांग्लादेश को 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट चटकाया और यह उपलब्धि हासिल की.
बता दें कि श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा ने टी20 और वनडे वर्ल्ड कप में कुल 60 मैच खेले थे, जिसमें 21.74 की शानदार औसत के साथ 94 विकेट निकाले थे, अब स्टार्क ने 95 विकेट लेकर मलिंगा का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
वनडे और टी-20 World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट
- 1. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 95 (65 वनडे और 30 टी20)
- 2. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)- 94 (56 और 38)
- 3. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)- 92 (43 और 49)
- 4. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)- 87 (53 और 34)
- 5. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)- 79 (68 और 11)
कौन हैं मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज हैं. बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज 150 प्लस की स्पीड से बॉलिंग कर सकता है. उनके पास सटीक लाइन लेंथ है. स्टार्क आईपीएल में भी खेलते हैं. उनकी उम्र 34 साल हो चुकी है. टी20 विश्व कप 2024 में वो ऑस्ट्रेलिया टीम का एक मजबूत हथियार हैं.
मिचेल स्टार्क क्रिकेट करियर
- टेस्ट- 89 मैचों की 170 पारियों में 358 विकेट
- वनडे- 121 मैचों में 236 विकेट
- टी20- 64 मैचों में 77 विकेट निकाले हैं.