जिला न्यायालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योगाभ्यास

राजनांदगांव 21 जून 2024। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिला न्यायालय परिसर के मंथन हॉल राजनांदगाव में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योग समिति के योग प्रशिक्षिका लक्ष्मी शेण्डे एवं सुमन साहू द्वारा द्वारा योग के विभिन्न योग आसनों का अभ्यास कराया तथा प्रतिदिन योगाभ्यास से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ की जानकारी भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुषमा सावंत, न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्रीमती विनीता वार्नर, विशेष न्यायाधीश श्री थामस एक्का, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्रीमती विनीता वार्नर, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री डीआर देवांगन, विशेष न्यायाधीश पाक्सो स्पेशल कोर्ट श्री अविनाश तिवारी, तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रेक कोर्ट श्री विजय कुमार साहू, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री ओमप्रकाश साहू, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री हेमंत कुमार रात्रे, न्यायायिक मजिस्ट्रेड प्रथम श्रेणी श्री मनीष कुमार, न्यायायिक मजिस्ट्रेड प्रथम श्रेणी श्रीमती अंजली सिंह, न्यायायिक मजिस्ट्रेड प्रथम श्रेणी श्रीमती योगिता कंवर, न्यायायिक मजिस्ट्रेड प्रथम श्रेणी श्री आशीष भगत, न्यायायिक मजिस्ट्रेड श्री देवेन्द्र दीक्षित, न्यायायिक मजिस्ट्रेड सुश्री प्रेरणा वर्मा वर्मा, न्यायायिक मजिस्ट्रेड श्रीमती हर्षी अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आरके गुप्ता, चीफ लीगल एड डिफेंस कौसिल श्री योगेश दुरगकर, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल श्री प्रवीण कुमार मल्ल, अधिवक्ता श्री अरूण गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी श्री सुदीप कुमार नाग, न्यायालय उपाधीक्षक श्री राजेश पाण्डे, अध्यक्ष तृतीय न्यायिक कर्मचारी संघ श्री महेश सेजपाल, अध्यक्ष चतुर्थ कर्मचारी संघ श्री राजेश निषाद एवं अन्य न्यायिक कर्मचारीगण तथा पैरालीगल वालिटियर्स योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।

Spread the word