हाथियों के झुंड पर ग्रामीणों ने किया हमला
कोरबा 21 जून। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल में हाथियों के एक झुंड पर ग्रामीणों ने पत्थर और गुलेल से हमला कर दिया। हाथियों का झुंड ग्राम से लगे जंगल से गुजर रहा था। जानकारी के अनुसार कटघोरा वन मंडल में करीब 50 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिससे ग्राणीमों में दहशत व्याप्त हैं। हाथियों से बचने जंगल से लगे ग्रामो में ग्रामीणों ने फेंसिंग तार के जरिए करंट प्रवाहित तार भी बिछाया हैं।
कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा वन मंडल में चोटिया सर्किल के बगबुड़वा जंगल में हाथियों पर हमले की घटना सामने आने के बाद वन विभाग सतर्क हो गया है। वन अमला गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को हाथियों के पास जाने से मना कर रहा है। बताया जा रहा हैं की ग्रामीण हाथी प्रभावित क्षेत्रों में हाथियों से बचने करंट प्रवाहित फेंसिंग तार बिछाए हुए हैं। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग आसपास के ग्रामो में पहुंची। पुलिस की मदद से वन विभाग की टीम ने फेंसिंग तारों को जब्त किया है। फिलहाल, वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को समझाया कि फेंसिंग तार न लागए। साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि हाथियों के करीब न जाएं। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से कहा है कि हाथियों के पास न जाएं और न ही उन पर हमला करें, नहीं तो उनके कार्रवाई की जाएगी।