अंधे मोड़ पर कार पलटने से हरदीबाजार निवासी शिक्षक की मौत

कोरबा 19 जून। मंगलवार को हरदीबाजार गांधी नगर निवासी नवीन अनंत 35 वर्ष अपने तिन मित्रों, अरविंद पैगोर 43 वर्ष, संतोष भारद्वाज 40 वर्ष, तथा उतरदा निवासी लल्लू श्रीवास 35 वर्ष के साथ किसी काम को लेकर अपने निजी कार क्रमांक सीजी 12 / बी ई 0835 में सवार होकर बिलासपुर गए थे। चारों शाम के समय बिलासपुर से वापस सीपत होते हुए आ रहे थे की अचानक ग्राम कुकदा से आमानारा के बीच पुल से पहले अंधे मोड़ में कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए सड़क से लगभग 100 मीटर दूर जा गिरी। घटना में नवीन अनंत की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं अन्य तीन व्यक्तियों को बलौदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर उपचार किया गया। नवीन अनंत पाली ब्लॉक के डिंडोलभाटा प्राथमिक शाला में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। सीपत थाना प्रभारी ने जांच करते हुए मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम करने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

Spread the word