कबाड़ियों के ऊपर पुलिस का प्रहार.. 3,70,000 का कबाड़ ज़प्त

रेलवे की संपत्ति की चोरी का मामला दर्ज, पुलिस और रेलवे की संयुक्त कार्यवाही

कोरबा 19 जून. दिनांक 03.06.2024 को हमराह स्टाफ टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था। दौरान पेट्रोलिंग के रिस्दी चौक कोरबा में मुखबिर से सूचना प्राप्त हई की न्यू गोल्डन ब्राउन कलर 06 चक्का आईशर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीजे 7229 के चालक गुलशन कुमार महोबे अपने वाहन में अवैध रूप से लोहे का कबाड परिवहन कर ले जाने वाला है। सूचना पर हमराह स्टाफ के गवाहों के साथ जैन पब्लिक स्कूल के पास गोढी रोड कोरबा में दबिश देने पर उक्त वाहन में 10 टन लोहे का कबाड किमती करीबन 3.70,000/- रूपये भरा हुआ पाया गया। वाहन चालक के द्वारा उक्त लोहे के कबाड के संबंध में दस्तावेज पेश नहीं करने पर उक्त लोहे का कबाड को धारा 102 CrPC के तहत जप्त किया गया है। उक्त जप्त शुदा आईशर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीजे 7229 में रेल्वे का लोहे का सामान रखा होना पाया गया। उक्त कबाड में रेल्वे का 02 नग फिस प्लेट मय 04 नग नट बोल्ट सहित 01 हिल ब्लाक क्लोसिग एवं 11 नग रेल स्क्रू होना पाया गया है। प्रकरण को बिलासपुर रेल्वे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Spread the word