व्यवसायी खोल रहा था दूकान का शटर.. उधर 15 लाख के जेवरो से भरा बैग उड़ा ले गये चोर

बिलासपुर। सरकंडा के अशोक नगर में ज्वेलरी दुकान संचालक के जेवर से भरा बैग लेकर बाइक सवार युवक भाग निकले। घटना की शिकायत पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके साथ ही मोहल्ले के बदमाशों की जानकारी जुटाई जा रही है।

सरकंडा में रहने वाले जवाहर सोनी की अशोक नगर सरकंडा में मां भवानी ज्वेलर्स नाम से सोने-चांदी के जेवरों की दुकान है। बुधवार की सुबह वे दुकान खोलने के लिए पहुंचे थे। वे जेवरों से भरे बैग को बाइक पर लटकाकर दुकान का शटर खोल रहे थे। इसी दौरान वहां पर आए बाइक सवार युवक उनका बैग लेकर भाग निकले।

घटना की जानकारी होने पर दुकान संचालक ने शोर मचाया। तब तक लुटेरे वहां से गायब हो गए थे। दुकान संचालक ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी देकर पुलिस को सूचना दी। बैग में करीब 15 लाख के जेवर थे। लूट की इस सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। साथ ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जवानों ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर लुटेरों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

Spread the word