कोरबा निगम के रिश्वतखोर अधिकारीयों के घर पहुँची एसीबी.. संपत्ति का लिया जा रहा ब्यौरा
कोरबा 19 जून. नगर पालिक निगम कोरबा के दो अधिकारियों, डीसी सोनकर और देवेंद्र कुमार स्वर्णकार, को कल 35 हजार रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पकड़ा था. अब इस मामले में एसीबी की टीम द्वारा एक और बड़ी कार्यवाही की जा रही है. दोनों ही घूसखोर निगम अधिकारियों के घर में ACB की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए घूसखोर अधिकारियों की संपत्ति का ब्यौरा लिया जा रहा है.
आपको बता दें कि आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर यह एक अलग तरह की बड़ी कार्यवाही की जा रही है. अमूमन पहले देखा जाता था कि रिश्वत लेते पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया जाता था लेकिन इस बार न्यायालय से सर्च वारंट की अनुमति लेकर संपत्ति की भी जांच की जा रही है. दोनों घूसखोर अधिकारियों के संपत्ति जांच उपरांत आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज हो सकता है. ईओडब्ल्यू,एसीबी के आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर किए जा रहे इस बड़े एक्शन के बाद नगर निगम कोरबा के अन्य घूसखोर अधिकारियों मे हड़कंप मचा हुआ है ।