वाह “ओ.पी.” जी वाह.. विद्युत कंपनी बांटे सरकारी विभागों को उधार.. जनता उठाये बढ़ी दरों का भार

बस्तर में 158 करोड़ रुपए बिल बकाया

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में बिजली के बढ़े दामों ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग को हुए घाटे की वजह से बिजली के दामों को बढ़ाने की जरूरत पड़ी, लेकिन बस्तर में विद्युत विभाग को सरकार के ही अन्य विभाग चपत लगाने में लगे हुए हैं. बस्तर संभाग में विद्युत विभाग का 158 करोड़ रुपए बिल बकाया है. इनमें सबसे ज्यादा 107 करोड़ रुपए सरकारी विभागों के हैं.

बस्तर संभाग में 51 करोड़ रुपए का बिल आम लोगों पर बकाया है. विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों का कहना है कि विभागों की ओर से बजट नहीं होने की बात कहते हुए बकाया बिल जमा नहीं कराया जा रहा है, जबकि इतनी बड़ी राशि का भार वहन करने के बावजूद विद्युत विभाग इन विभागों के खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं कर पा रहा. घाटे की बात कहकर प्रति यूनिट बिजली की दरों में हुई बढ़ोतरी का भार आम लोग तो अब झेलेंगे ही, लेकिन करोड़ों के बकाया बिल के भुगतान को वसूलने में विद्युत विभाग के पसीने जरूर छूट रहे हैं.

Spread the word