काम दिलाने के नाम पर केसीसी कंपनी के कर्मचारी ने 6 लोगों से 15-15 हजार ठगे
कोरबा 15 जून। एसईसीएल दीपका में नियोजित कंपनी केसीसी के कर्मचारी तुलसी बारिक ने चार ड्राईव्हर और दो आपरेटर को कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रति व्यक्ति 15 हजार के हिसाब से कुल 90 हजार ठग लिए। तुलसी बारिक ने इन 6 लोगों को एक हफ्ते के अंदर काम दिलाने का वादा किया था, लेकिन पीडि़त दो महीने से भटक रहे हैं उन्हें रोजगार नहीं मिला। वही पैसे वापस मांगने पर तुलसी बारीक के द्वारा उन्हें घुमाया जा रहा है। थक हारकर इन पीडि़तों ने कलेक्टर, एसपी, एसईसीएल दीपका के जीएम को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है और 18 जून को आंदोलन की चेतावनी दी है।
कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में पीडि़त पवन दास, अमित कुमार, शत्रुहन केंवट, रितेश कुमार, देवीचरण एवं मनोज कुमार ने लिखा है कि केसीसी कंपनी के साहब तुलसी बारिक ने एक हफ्ते में काम पर लगाने का वादा किया था जिसके एवज में उन सभी ने एडवांस के रूप में 15-15 हजार रूपये अर्पित कुमार पटेल एवं बपी महाभोई के खाते में 07 मार्च 2024 को डाले थे। दो महीने बीत जाने के बाद भी काम नहीं लगा और अब पैसे वापस मांगने पर हमें घुमाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह 10 माह से काम के लिए भटक रहे हैं और तीन दिन के अंदर पैसे वापस नही होने या काम न मिलने पर 18 जून को परिवार सहित केसीसी कंपनी दीपका में धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे, जिसकी जवाबदारी कंपनी केसीसी दीपका एसईसीएल एवं शासन प्रशासन की होगी।