दंतैल ने कटमोरगा में फिर उत्पात मचाते ढहाये ग्रामीणों के घर

कोरबा 12 जून। कटघोरा वन मंडल के एतमानगर व केंदई में हाथियों का आतंक जारी है। एतमा नगर रेंज में सक्रिय 18 हाथियों के दल में शामिल उत्पाती दंतैल आज लगतार दूसरे दिन रेंज अतंर्गत कटमोरगा गांव पहुंच गया और वहां बसती में उत्पात मचाते हुए धनी राम यादव, तथा एक अन्य ग्रामीण के घर को निशाना बताने हुए ढहा दिया गांव में लगातार दूसरे दिन उत्पाती दंतैल के पहुंचने व घर ढहाए जाने से ग्रामीण दहशत में है। हालाकि वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी दंतैल की निगरानी में लगे हुए है।

बीती रात दंतैल के गांव की ओर रूख करने की सूचना मिली रेंजर देव दत्त खांण्डे के नेतृत्व में कटमोरगा पहुंची और उत्पाती हाथी को खदेडने की कार्रवाई की वन अमला द्वारा खदेड़े जाने पर दंतैल जंगल की ओर भाग निकला । वन अमला रातभर गांव में डटा रहा । सुबह होने पर मुख्यालय लौटा ज्ञात रहे दंतैल हाथी ने इससे पहले सोमवार की रात गांव में पहुंचकर भारी उत्पात मचाया था। और 4 ग्रामीणों के घर को ध्वस्त कर उन्हें तथा उसके परिवार को बेघर कर दिया।

Spread the word