दो पत्नियों के बीच विवादः कोटवार पति ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी और पुत्री को किया घायल

कोरबा 12 जून। बहुपत्नी विवाह की परंपरा काफी समय से बनी हुई है और इसके कारण समाज में समस्याएं भी आती रही है। समय के साथ ऐसे मामलों में कमी आई लेकिन अभी भी कई क्षेत्रों में नमूने मौजूद हैं और अलग-अलग कारण से मारपीट के साथ विघटन जैसी परिस्थितियां भी निर्मित हो जाती है। रामपुर गांव में दो पत्नी से संबंध रखना कोटवार पति को काफी तकलीफदेह हो गया। विवाद बढने पर उसने एक पत्नी पर हमला कर दिया। बचाने के दौरान पुत्री भी जख्मी हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

करतला थाना अंतर्गत रामपुर गांव में यह घटना हुई है। बुधवार की सुबह सात बजे यह घटना हुई। बताया जा रहा है,कि क्षेत्र का कोटवार शरददास महंत की दो पत्नियां हैं। पहली पत्नी का नाम टीका बाई है जिससे उसकी एक पुत्री पिंकी 22 वर्ष भी है। दूसरी पत्नी के चक्कर में शरद् का पहली पत्नी से अक्सर विवाद होता था,जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। पहली पत्नी का तर्क है,कि पति उसे घर खर्च नहीं देता,जिसके कारण उसका जीना दुश्वार हो गया है। इस मामले को लेकर कोर्ट ने भी उसे फटकार लगाई है। बस इसी बात को लेकर शरद का पत्नी से विवाद हुआ और हिंसक घटना घट गई। बताया जा रहा है,कि पति-पत्नी के बीच वाद-विवाद से परिवार के अन्य लोग चिंतित हो गए। इस दौरान पति के द्वारा धारदार कुल्हाड़ी से हमला करने पर टीकाबाई बेहोश होकर गिर पड़ी और वह लहूलुहान हो गई। मां की स्थिति ने उसकी पुत्री को बेचौन कर दिया। वह अपने स्तर पर हस्तक्षेप करने के लिए आगे आई तो पिता ने उस पर भी कुल्हाड़ी चला दी। हिंसक हमले में पत्नी अपनी अंतिम सांसे गिन रही है,जबकि पुत्री की स्थिती गंभीर बनी हुई है। करतला पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। उधर दोनों पीडितों को आनन-फानन में करतला के सरकारी हास्पिटल ले जाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक चिकित्सा देने के साथ पीडितों को उनकी स्थिति के आधार पर कोरबा के मेडिकल कॉलेज हास्पिटल रेफर कर दिया है।

Spread the word