Army Job : आर्मी भर्ती हेतु कौशल (शारीरिक दक्षता) परीक्षा पूर्व तैयारी

जगदलपुर 10 जून 2024. भारतीय सैन्य अग्निवीर थल सेना भर्ती 2024 का कम्प्यूटर जनित परीक्षा परिणाम सेना भर्ती कार्यालय द्वारा घोषित कर दिया गया है। कम्प्यूटर जनित परीक्षा में उत्तीर्ण आवेदकों का कौशल (शारीरिक दक्षता) परीक्षा माह दिसम्बर 2024 के प्रथम सप्ताह में जिला रायगढ़ में संभावित है। बस्तर जिले के इच्छुक आवेदक कौशल (शारीरिक दक्षता) परीक्षा पूर्व तैयारी करना चाहते हैं वे 30 जून 2024 तक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, आड़ावाल जगदलपुर में अथवा कार्यालयीन ईमेल आई.डी. ddirempl@gmail.com या आवेदक स्वयं उपस्थित होकर नाम दर्ज करवा सकते हैं । कौशल (शारीरिक दक्षता) परीक्षा की विस्तृत जानकारी हेतु सेना भर्ती वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर मिल जाएगी।

Spread the word