पिता की डांट के बाद घर से भागी दो बहनों की कुएं में मिली लाश

चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में पिता की डांट से नाराज होकर दो बहनें घर से भाग गई थी. दोनों बहनों की लाश कुएं में मिली है. पिता की डांट से क्षुब्ध होकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच कर रही है. पूरा मामला राजापुर थाना क्षेत्र के नादिन कुर्मियान गांव का है. दो बहनों के शव घर से कुछ दूरी पर स्थित कुएं में मिले. परिजनों ने बताया कि घर में भाई से विवाद होने पर नाराज होकर दोनों बहने शुक्रवार को घर से लापता हो गई थी. नदीन कुर्मियां निवासी ज्ञान सिंह ने बताया कि उसकी 22 साल की पुत्री सोमवती और 18 साल की पुत्री अनामिका घर से अचानक लापता हो गई थी. बहुत खोजबीन के बाद पता न चलने पर पुलिस थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी.

परिजनों ने बताया कि बहनों के बड़े भाई दीपक सिंह शुक्रवार को गांव के अजय सिंह के यहां चल रही रामायण में शामिल होने के बाद घर लौटा था. उस दौरान दोनों बहने घर पर मौजूद थी, दोनों जग रही थीं. दीपक ने दोनों को सोने के लिए कहा था. इसके बाद दीपक खुद कमरे में जाकर सो गया. रविवार को सुबह दोनों बहनों के शव घर से 100 मीटर दूर स्थित कुएं के पानी में मिले हैं.

Spread the word