खड़ी ट्रेन में मिला महिला का शव.. ट्राॅली बैग और बोरे में काटकर रखे थे टुकड़े

इंदौर। इंदौर रेलवे स्‍टेशन के यार्ड में खड़ी ट्रेन में बोरे और बैग में एक महिला का शव मिला। मिली जानकारी के अनुसार इंदौर-महू-नागदा के मध्‍य चलने वाले पैसेंजर ट्रेन में अलग-अलग टुकड़े ट्रॉली बैग और बोरे के अंदर महिला के शव को रखा गया था। घटना की सूचना पर एफएसल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को आंशका है कि महिला की हत्या दूसरी जगह की गई और ट्रेेन में लाश को ठिकाने लगाने के लिए रख दिया गया है। पुलिस सीसीटीवी कैैमरों के जरिए पता लगा रही है कि बैग और बोरी को ट्रेन में किसने लाकर रखा है। लाश का पता उस वक्त चला जब सफाईकर्मी यार्ड में खड़ी ट्रेन में सफाई करने पहुंचा था।

पैसेंजर ट्रेन के दूसरे कोच में सीट के नीचे बैग और बोरा रखा था। सफाईकर्मी ने बोरे में झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए। उसे शव के टुकड़े नजर आए। उसने तत्काल रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा है। शव के टुकड़े धारधार हथियार से किए गए है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। 

Spread the word