पिकनिक स्पॉट झोराघाट पर पुलिस की बराबर नजर, अलर्ट जारी

कोरबा 07 जून। जिले के जाने-माने पिकनिक स्पॉट झोराघाट का माहौल संभ्रांत लोगों के लिए हर हाल में बेहतर रहे, इसके लिए पुलिस प्रयत्नशील है। पिछले रविवार के अनुभव के बाद उसने निगरानी तेज की है। इस बार भी रविवार को पुलिस अलर्ट रहेगी। अराजक तत्वों को सचेत किया गया है कि कुछ भी गड़बड़ किया तो खैर नहीं होगी।

कटघोरा टीआई धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऐसे सभी स्थान जहां पर लोगों की पहुंच परिवार के साथ होती है और उनकी अलग पहचान है, उन्हें आदर्श बनाने के लिए काम किया जा रहा है। झोराघाट भी इसी में शामिल है। बीते हफ्ते वहां बड़ी संख्या में भीड़ पहुंच गई थी। उसमें शामिल कई लोग नशा करते मिले तो कई नशे की स्थिति में वाहन चलाते पकड़े गए। बहुत सारे लोगों ने नियम तोडने की कोशिश भी की। ऐसे सभी लोगों पर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं पर कार्रवाई की। ऐसे अराजक तत्वों को लेकर कोई ढिलाई करने के मूड में पुलिस बिल्कुल नहीं है। जहां कहीं भी ऐसी स्थिति पेश आएगी, संबंधितों से पूरी सख्ती के साथ पुलिस निपटेगी और कड़ा सबक सिखाएगी। टीआई ने कहा कि गर्मी के मौसम में कुछ घंटे की राहत के लिए लोग इस प्रकार के केंद्रों में स्वाभाविक रूप से पहुंचते हैं। इस दौरान संभ्रांत वर्ग को परेशानी में डालने वाले तत्वों को सबक सिखाना पुलिस का काम है। अगले रविवार को लेकर भी पुलिस सतर्क है। उसने अपने मुखबिरों को भी संबंधित क्षेत्र में सक्रिय किया है।

Spread the word