बुर्का पहन साढू भाई के घर से उड़ा दिए 16 लाख के जेवर और नकदी, आरोपी गिरफ्तार

छिंदवाड़ा। शहर के हुसैन नगर में एक अजीबोंगरीब चोरी की वारदात सामने आई है। अपने ही साढू भाई के सूने मकान में आरोपी ने बुर्का पहन कर प्रवेश किया और अलमारी में रखे लगभग सवा 14 लाख रुपए के जेवर और डेढ़ लाख रुपए नकदी पर हाथ साफ कर दिया। कोतवाली पुलिस ने तीन दिन की सघन जांच के बाद आरोपी को धर दबोचा।

हुसैन नगर निवासी शेख जमा पिता शेख जफर उम्र 45 साल 1 जून को अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर अपनी ससुराल बड़कुही गया हुआ था। 2 जून को जब वापस लौटा तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था और मकान के अंदर रखे लगभग 14 लाख जिसमें 13 लाख के जेवरात और डेढ़ लाख रुपए नगद गायब थे। घटना की शिकायत शेख जमा ने तत्काल कोतवाली थाने पहुंचकर की। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे में एक बुर्के वाला फरियादी के घर में घुसता हुआ दिखाई दिया। जिसकी तलाश पूरे शहर में सीसीटीवी के माध्यम से की गई तो आरोपी का चेहरा सामने आ गया। आरोपी कोई और नहीं बल्कि फरियादी का साढू भाई ही निकला, जिसने अपने साले की मदद से इस चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था।

Spread the word