जुए की फड़ पर पुलिस का छापा.. 25 जुआरियों 13.5 लाख कैश जप्त

रतलाम। मध्य प्रदेश में पुलिस अवैध गतिविधियों पर अकुंश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में रतलाम जिले में गुरुवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने जुए के अड्डे पर दबिश दी और 25 लोगों को जुआ खेलते हुए धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों ने पूर्व पार्षद दीपक माली भी शामिल हैं। इस मामले में एसपी ने थाना प्रभारी को जिम्मेदार मानते हुए तत्काल प्रभाव ने निलंबित कर दिया है।

एसपी राहुल कुमार लोढा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि डीडी नगर थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय के पीछे स्थित काटेज में धड़ल्ले से जुआ चल रहा है। जो कि गजेंद्र सोनी का है। सूचना पर एसपी ने एक टीम बनाई। टीम ने बताए गए जगह पर दबिश और जुआ खेलते हुए 25 लोगों को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते और साढ़े 13 लाख से अधिक कैश जप्त किया है। थाना क्षेत्र में बैखौफ चल रहे जुए के अड्डे के लिए एसपी ने थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया जिम्मेदार माना है और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी के इस कार्रवाई के बाद अन्य थाना प्रभारियों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Spread the word