अजित पवार की मीटिंग में नहीं पहुंचे एनसीपी के 5 विधायक.. कयासों का दौर शुरू

मुंबई. महाराष्ट्र एनसीपी में फिर उथल-पुथल के संकेत दिख रहे हैं. अजित पवार अपने विधायको के साथ ट्राइटेंड होटल में गुरुवार को एक बैठक में शामिल होने वाले थे. विशेष सूत्रों के मुताबिक खबर ये आ रही है कि इस मीटिंग में उनके पांच विधायक गायब हैं. इससे पहले यह खबर आई थी कि अजित पवार गुट के 10 से 15 विधायक शरद पवार के संपर्क में भी हैं. राजनैतिक बुद्धिजीवी इसे बड़े राजनीतिक उथल पुथल का संकेत मान रहे हैं|

कई विधायकों के अजित पवार से संपर्क

राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि लोकसभा चुनाव के बाद अजित परिवार ने ट्राइडेंट होटल में अपने सभी विधायकों के साथ एक बैठक बुलाई थी. इससे पहले गुरुवार को अजित पवार के आवास पर कोर कमिटी के सभी सदस्यों की भी एक बड़ी बैठक हुई थी. सूत्र ये भी बता रहे हैं कि अजित पवार गुट के तमाम विधायक शरद पवार से संपर्क करने की कोशिश में लगे हुए हैं जिससे यह अंदेशा व्यक्त की जा रही है कि कुछ दिनों में विधायको की आवाजाही शुरू हो सकती है. आने वाले कुछ दिनों में राज्य में विधानसभा चुनाव भी है|

पार्टी के अंदर नाजराजगी

सूत्रों ने बताया की अजित पवार की एनसीपी पहले ही मुश्किलों का सामना कर रही है. वहीं शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने यह दावा किया है कि अजित पवार के कई विधायक उनके संपर्क में बने हुए हैं और पार्टी में वापसी करना चाहते हैं. पार्टी लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन और खासकर बारामती सीट पर मिली हार से बेहद नाराज है. जहाँ अजीत पवार की पत्नी सुमित्रा पवार सुप्रिया सुले के खिलाफ़ भारी मतों से हार गयी हैं. पार्टी की रणनीति के बावजूद भी वहाँ पर जीत नहीं हो पाई है इसका तगड़ा झटका पार्टी पर पड़ रहा है|

Spread the word