अधिवक्ता पर अभियोजन अधिकारी बन लोगों को छलने का आरोप.. शासकीय अभिभाषक ने एसपी से की शिकायत

कोरबा 03 जून। जिले के बांकीमोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी अधिवक्ता राजीव कुमार श्रीवास के विरुद्ध शास.अभीभाषक / अती. लोक अभियोजक, जिला एवं सत्र न्यायालय कटघोरा विश्वजीत देवनाथ द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरबा को लिखित शिकायत दी गई है कि अधिवक्ता राजीव कुमार श्रीवास द्वारा फर्जी लोग अभियोजन अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करते हुए कई प्रकार के फर्जी कार्य अंजाम दिए रहे है. उन्होंने कहा की राजीव कुमार श्रीवास द्वारा विगत 10 वर्षों से आम जनों, पक्षकारो, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को अपनी पहचान अभियोजन अधिकारी शासकीय अधिवक्ता के रूप में देते हुए अभियोजन अधिकारी का प्रतिरूपम कर लगातार छल किया जा रहा है. श्रीवास के द्वारा स्वयं को अभियोजन अधिकारी प्रदर्शित करने के लिए अपने वाहन स्कूटी, मोटरसाइकिल एवं कार में उक्त पद नाम अवैध तरीके से अंकित कराया गया है और अधिकारियों को दिखाते हुए उन्हें प्रभावित किया जाता है जिसके कारण आम जन सहित अधिकारीगण भी उसे शासकीय अधिवक्ता समझ कर धोखे में रहते हैं.

उसके द्वारा अधिकारी के रूप में अपनी पहचान देते हुए शासकीय गेस्ट हाउस में रहने तथा खाने-पीने सहित अन्य सुविधाएं मुक्त हासिल की जाती है. अधिवक्ता राजीव कुमार श्रीवास द्वारा लोगों से छल किया जाता है और अपने आप को अधिकारी होने का दिखावा करते हुए विभिन्न पक्षकारों को काम करा देने का झांसा देकर उनसे रुपए मांग कर उनके साथ ठगी की जाती है. विगत सप्ताह कुसमुंडा थाना अंतर्गत पास्टर द्वारा आत्महत्या कर लेने के मामले में भी मृतक रमाशंकर पाटले के द्वारा अपने सुसाइड नोट में राजीव कुमार श्रीवास का नाम अंकित किया गया था, जिसमे श्रीवास द्वारा मृतक को प्रताड़ित करने का जिक्र था।

Spread the word