बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जूनियर खिलाड़ियों एवं कोच को एसपी कोरिया ने किया सम्मानित

छत्तीसगढ़ में आयोजित CBSE GAMES में भाग लेकर हासिल कर चुके है ब्रोंज मैडल

हैदराबाद, रायगढ़, कोरबा, दुर्ग, राजनांदगाव जैसे प्रमुख शहरों में दे चुके है शानदार प्रदर्शन

कोरिया 02 जून. राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करने वाले जिले के 05 जूनियर खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षक को पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री सूरज सिंह परिहार ने दिनांक 31 मई 2024 को रक्षित केंद्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में सम्मानित किया है।

18 मई 2021 से संचालित कोरिया बैडमिंटन अकादमी जिसमे अब तक लगभग 100-120 छोटे – छोटे बच्चों ने बैडमिंटन प्रशिक्षण प्राप्त किया है, और वर्तमान में लगभग 25 बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इनके हेड कोच श्यामलाल मित्रा (पुलिस आरक्षक), सहायक कोच नवीन मित्रा, योगेश निमेश एवं प्रकाश साहू के अथक प्रयास से उन्ही प्रशिक्षणरत जूनियर खिलाड़ियों में से पाँच प्रशिक्षणर्थियों ने राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया है।

जिसमे से कु० श्रद्धा घोष पिता श्री दिनबंधु घोष निवासी एम.एल.ए. नगर, बैकुण्ठपुर द्वारा भिलाई छ.ग. में आयोजित सीबीएसई गेम्स 2023-24 में बैडमिंटन प्रतियोगिता अंतर्गत भाग लेकर तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मैडल प्राप्त किया है एवं 21वीं छत्तीसगढ़ राज्य सब जुनियर बैडमिंटन चैम्पियनशीप-2022 कोरबा में, 21वीं स्टेट लेवल स्कूल गेम्स 2021 रायगढ़ में, 22वीं स्टेट लेवल स्कूल गेम्स 2022 दुर्ग में भी भाग लेकर अपना सराहनीय प्रदर्शन किया है। कु० अमूल्या गुप्ता पिता श्री संतोष गुप्ता निवासी जूनापारा, बैकुण्ठपुर द्वारा भिलाई छ.ग. में आयोजित सीबीएसई गेम्स 2023-24 में बैडमिंटन प्रतियोगिता अंतर्गत भाग लेकर तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मेडल हासिल किया है, इसके अतिरिक्त 21वीं छत्तीसगढ़ राज्य सब जुनियर बैडमिंटन चैम्पियनशीप-2022 कोरबा में भी अपना शानदार प्रदर्शन किया है।

इसी तरह कु० देवांशी पटेल पिता श्री प्रवीण पटेल (पुलिस प्रधान आरक्षक) निवासी हर्रापारा, बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया द्वारा सेंट जोसेफ इंग्लिश मीडियम स्कूल बैकुण्ठपुर में वर्ष 2022-23 में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता अंतर्गत भाग लेकर प्रथम स्थान एवं 21वीं छत्तीसगढ़ राज्य सब जुनियर बैडमिंटन चैम्पियनशीप-2022 कोरबा में, 21वीं स्टेट लेवल स्कूल गेम्स 2021 रायगढ़ में, 22वीं स्टेट लेवल स्कूल गेम्स 2022 दुर्ग में भी भाग लेकर अपना सराहनीय प्रदर्शन किया है। श्री अश्विन मित्रा पिता श्री श्यामल मित्रा निवासी जूनापारा, बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया द्वारा 21वीं छत्तीसगढ़ राज्य सब जुनियर बैडमिंटन चैम्पियनशीप-2022 कोरबा में, 21वीं स्टेट लेवल स्कूल गेम्स 2021 रायगढ़ में, 22वीं स्टेट लेवल स्कूल गेम्स 2022 दुर्ग में एवं श्री परम गुप्ता पिता श्री सुरेश गुप्ता निवासी मेन रोड़, बैकुण्ठपुर द्वारा 21वीं छत्तीसगढ़ राज्य सब जुनियर बैडमिंटन चैम्पियनशीप-2022 कोरबा में, 52वीं के.वि.सं. राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 हैदराबाद में भाग लेकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया है।

इसके साथ ही सभी जूनियर खिलाड़ियों द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2023 कोरिया में भाग लेकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन भी दिया है। पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा सभी पाँच जूनियर खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन पर शुभकामनायें देते हुए उन्हें सम्मान पत्र प्रदाय किया गया है। एसपी कोरिया ने कहा कि इनके शानदार प्रदर्शन से न केवल कोरिया जिला, छत्तीसगढ़ राज्य बल्कि भारत देश का नाम रोशन होने की पूरी सम्भावना है और ये विद्यार्थी अपने परिश्रम के बल पर अपने अभिभावक, गुरुओ एवं समाज के लिए गर्व का विषय भी बनेगें।

पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा इन खिलाड़ियों के हेड कोच श्री श्यामल मित्रा को भी सम्मानित किया गया है। पुलिस विभाग के कर्मचारी होने के साथ-साथ ये बैडमिंटन के एक कुशल प्रशिक्षक होने, विभागीय दायित्वों के निर्वहन पश्चात अतिरिक्त समय निकालकर पिछले 03 वर्षो से बैडमिंटन खेल का प्रशिक्षण देने के लिए आरक्षक श्यामल मित्रा को सम्मान पत्र प्रदाय किया है। उक्त कार्यक्रम में कोरिया बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षणरत बच्चे, उनके अभिभावक, गुरुजन, पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सउनि राजीव गुप्ता द्वारा किया गया।

Spread the word