Arunachal Pradesh Election Result 2024 – भाजपा ने जीतीं 60 में से 46 सीटें, 10 विधायक चुने गये निर्विरोध

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी का डंका बजा है। 60 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा की पेमा खांडू सरकार ने 46 सीट जीतकर जोरदार वापसी की है। इसमें 10 विधायक निर्विरोध है। इसे लोकसभा चुनाव रिजल्ट से पहले बीजेपी के लिए बड़ी खुशखबरी मानी जा रही है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और शानदार तरीके से चुनाव लड़ा। पेमा खांडू पहले ही अपनी सीट से निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी के सत्ता में लौटने के बाद इटानगर स्थित भाजपा कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है।

बता दें वहीं 60 सीटों वाले इस राज्य में कांग्रेस का डिब्बा ‘गोल’ हो गया है। उसके खाते में केवल एक सिट है। कांग्रेस 2019 में तीन सीटें जीती थी, वो उसे भी नहीं जीत पाई। बता दें कि 2019 में अरुणाचल में भाजपा ने 42 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी।सरकार बनाने के लिए 31 सीटें चाहिए। राज्य में भाजपा, कांग्रेस, जनता दल-यूनाइटेड (JD-U), पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (PPA) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) प्रमुख पार्टियां है। पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (PPA) और भाजपा गठबंधन में हैं।

Spread the word